दिल्ली में सार्वजनिक जगहों पर नहीं मनाया जाएगा गणेश उत्सव, ये हैं DDMA की गाइडलाइंस
NDTV India
भाद्रपद की शुक्ल चतुर्थी को 10 दिन के गणेश उत्सव की शुरुआत होती है. इस बार गणेश उत्सव 10 सितंबर से 19 सितंबर तक चलेगा.
दिल्ली में सार्वजनिक जगहों पर गणेश चतुर्थी का आयोजन नहीं हो पाएगा. DDMA की तरफ से आदेश जारी हुआ है. लोगों से घरों पर पूजा करने की अपील की गई है. साथ ही टेंट और पंडाल में इस साल भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित नहीं की जा सकेगी. इस तरह किसी भी आयोजन को अनुमति नहीं मिलेगी. डीडीएमए के ऑर्डर में कहा गया है कि सभी डीएम और डीएसपी धार्मिक संगठनों और स्थानीय लोगों के साथ बैठक करके आदेश का पालन कराएं.आदेश में कहा गया है कि किसी भी धार्मिक या सार्वजनिक स्थल पर भीड़ इकट्ठी नहीं होगी. कोविड-19 के चलते ये निर्णय लिया गया है. इस समय सावधानी बरतना बेहद जरूरी है.More Related News