
दिल्ली में 'साइबर स्टॉकर' गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बनाकर लड़कियों को करता था ब्लैकमेल
NDTV India
Delhi Police का कहना है कि खट्टर इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में करता है. उसे फरीदाबाद स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया. पुलिस को खट्टर के बारे में सूचना उसके इंटरनेट की गतिविधियों से प्राप्त हुआ.
दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में एक नाबालिग लड़की का कथित रूप से स्टॉकिंग ( Stalking) करने और बाद में सोशल मीडिया (Social Media) पर उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें अपलोड करने के आरोप में 25 वर्षीय एक शख्स को गिरफ्तार किया गया. दिल्ली पुलिस ने यह जानकारी दी है. पुलिस (Cyber CellTeam)के मुताबिक, आरोपी की पहचान भरत खट्टर के तौर पर हुई है, जो इंस्टाग्राम पर लड़कियों से दोस्ती करता था और बाद में सोशल साइट्स पर उनकी न्यूड पिक्चर्स को अपलोड करता था.More Related News