दिल्ली में शराब की Home Delivery के नियम आज से लागू, सिर्फ ऐप और वेबसाइट के जरिए होगी बुकिंग
Zee News
Delhi Liquor Home Delivery: आज से दिल्ली में शराब की होम डिलिवरी के नियम लागू हो गए हैं. कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) की दूसरी लहर में मामलों में कमी आने के बाद दिल्ली में अनलॉक (Delhi Unlocking) की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
नई दिल्ली: Delhi Liquor Home Delivery: आज से दिल्ली में शराब की होम डिलिवरी के नियम लागू हो गए हैं. कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) की दूसरी लहर में मामलों में कमी आने के बाद दिल्ली में अनलॉक (Delhi Unlocking) की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ऐसे में राज्य सरकार ने शराब की होम डिलिवरी की प्रक्रिया को भी आगे बढ़ाना शुरू कर दिया है. आज से दिल्ली में शराब के विक्रेता होम डिलिवरी लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकेंगे. आपको याद दिला दें कि 1 जून को दिल्ली सरकार ने ऐलान किया था कि मोबाइल ऐप और वेबसाइट के जरिए शराब की होम डिलिवरी की जाएगी, हालांकि 2010 की आबकारी नीति में भी शराब की होम डिलीवरी का प्रावधान था, लेकिन ऐसा केवल फैक्स या ई-मेल के जरिए ही किया जा सकता था. माध्यम से किया जा सकता था. हालांकि, यह कभी लागू ही नहीं हो पाया.More Related News