
दिल्ली में वैक्सीन की किल्लत, बंद हुआ 18+ का वैक्सीनेशन, कोविशील्ड का स्टॉक खत्म
NDTV India
आज के बाद 45+ के लिए को-वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो जाएगा. यह चिंता की बात है, क्योंकि बहुत लोग है, जिन्होंने केवल पहली डोज ली है, ऐसे लोगों के लिए दूसरी डोज जरूरी है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वैक्सीन की कमी के कारण 18+ का वैक्सीनेशन बंद हो गया और कोविशील्ड का स्टॉक भी खत्म हो गया. आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने कहा कि दिल्ली में अब युवाओं के लिए कहीं भी फ्री वैक्सीनेशन नहीं हो रहा है, कोविन ऐप खोलिए तो केवल प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन उपलब्ध है, जो काफी महंगा चार्ज कर रहे हैं. इसलिए केंद्र सरकार से अनुरोध है कि जल्द से जल्द वैक्सीन उपलब्ध कराएं. वैक्सीन के स्टॉक की बात करें तो 18-44 उम्र वालों के लिए कोविशील्ड का भी स्टॉक खत्म हो चुका है, जबकि 12 दिन से को-वैक्सीन खत्म है.More Related News