दिल्ली में लगातार 12वें दिन नहीं लगेगी 18-44 उम्र वालों को को-वैक्सीन, कोविशील्ड का भी स्टॉक खत्म
NDTV India
आंकड़ों के मुताबिक को-वैक्सीन की 25,120 स्टॉक उपलब्ध है. (अब तक मिली 14,41,800 डोज, इस्तेमाल हुई 14,16,680 डोज). वहीं कोविशील्ड की 1,90,060 स्टॉक उपलब्ध है (अब तक मिली 31,52,450 डोज, इस्तेमाल हुई 29,62,390).
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है. लेकिन इसी बीच वैक्सीन की कमी की वजह से 18 से अधिक उम्र वालों का वैक्सीनेशन बंद रहा है. आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने कहा कि जिस तरह 18+ के को-वैक्सीन वाले सेंटर्स बंद हैं, उसी तरह कोविशील्ड वाले सेंटर्स भी कल से बंद हो जाएंगे, 2-4 सेंटर्स में अगर थोड़ी स्टॉक हो तो वो चलेगी वरना, सभी सेंटर्स बंद रहेंगे. दिल्ली में वैक्सीन स्टॉकी की बात करें तो 18-44 उम्र वालों के लिए 10,590 वैक्सीन स्टॉक उपलब्ध है, जबकि को-वैक्सीन की 1,530 स्टॉक उपलब्ध है. बता दें कि अब कुल 1,50,000 डोज मिली है, जिसमें 1,48,470 डोज इस्तेमाल हुई. वहीं कोविशील्ड की 9,060 स्टॉक उपलब्ध है. इसकी अब तक 6,67,690 डोज मिली और 6,58,630 डोज इस्तेमाल हुई.More Related News