![दिल्ली में लगातार दूसरे दिन 100 से कम नए कोरोना केस, कल से खुलेंगे बैंक्वेट हॉल और जिम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/27/f506162477c94019f32f5e744ad44209_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
दिल्ली में लगातार दूसरे दिन 100 से कम नए कोरोना केस, कल से खुलेंगे बैंक्वेट हॉल और जिम
ABP News
दिल्ली में कल यानी शनिवार को कोरोना के 85 नए मामले सामने आए थे. ये इस साल का सबसे कम आकड़ा था. वहीं आज राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के 89 नए मामले दर्ज किए गए. पिछले 24 घंटे में 285 लोग रिकवर हुए हैं.
नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण 89 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 14 लाख 33 हजार 934 हो गई. इसके अलावा चार रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल तादाद 24 हजार 965 तक पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में इलाज के बाद दिल्ली में इलाज के बाद 285 लोग ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किये गए आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दर घटकर 0.12 फीसदी रह गई है. वहीं, 14.7 लाख लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. इससे पहले, शनिवार को दिल्ली में संक्रमण के इस साल सबसे कम 85 मामले सामने आए थे और नौ रोगियों की मौत हुई थी. संक्रमण की दर 0.12 फीसदी रही थी.More Related News