
दिल्ली में लगातार घट रहे हैं कोरोना के केस, केजरीवाल सरकार ने आबादी के बराबर किए टेस्ट
ABP News
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अभी तक 1.87 लाख से अधिक लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है. मंगलवार को ही 73 हजार से अधिक टेस्ट किए गए.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,568 नए मामले सामने आए और महामारी से 156 और मरीजों की मौत हो गई. कोरोना की दूसरी लहर पर काबू की एक बड़ी वजह है ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग. शाम के करीब चार बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 73 हजार से अधिक टेस्ट किए गए. आंकड़ों पर नजर डालें तो केजरीवाल सरकार अभी तक दिल्ली की आबादी के बराबर कोरोना वायरस के टेस्ट कर चुकी है. अभी तक किसी भी राज्य की सरकार ऐसा नहीं कर पायी है.More Related News