
दिल्ली में युवाओं का टीकाकरण बंद, सीएम केजरीवाल ने केंद्र सरकार को दिये 4 सुझाव
ABP News
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि वैक्सीनेशन की कमी के कारण आज से यहां युवाओं के लिए टीकाकरण बंद हो जाएगा. उन्होंने कहा कि यह दुख की बात है कि वैक्सीन की कमी के कारण हमें सेंटर्स बन्द करने पड़ रहे हैं.
नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में वैक्सीन की कमी के बीच आज से दिल्ली में युवाओं का टीकाकरण बंद हो गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ये जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने युवाओं के लिए दिल्ली को जितने वैक्सीन की डोज़ भेजे थे वह खत्म हो गए इसलिए टीकाकरण बंद हो गया है. उन्होंने कहा कि कुछ वैक्सीन बची हुई थी वह आज शाम तक खत्म हो जाएंगी और कल से युवाओं का टीकाकरण पूरी तरह से बंद हो जाएगा. युवाओं का वैक्सीनेशन बन्द होने और वैक्सीन की डिमांड पर केजरीवाल ने कहा कि यह दुख की बात है कि हमें सेंटर्स बन्द करने पड़ रहे हैं. जैसे ही हमें वैक्सीन मिलेगी हम फिर से टीकाकरण शुरू कर देंगे. दिल्ली को हर महीने 80 लाख वैक्सीन की जरूरत है, इसके मुकाबले मई महीने में हमें सिर्फ 16 लाख वैक्सीन मिली.More Related News