
दिल्ली में मुलायम और अखिलेश से मिले लालू यादव, बोले- देश को लोकसमता और समाजवाद की जरूरत
ABP News
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने दिल्ली में मुलायम सिंह यादव और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की है. लालू यादव ने मुलाकात के बाद एक ट्वीट भी किया है.
Lalu Prasad Yadav meets Mulayam Singh Yadav: यूपी में विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में सियासी सरगर्मी भी तेज हो गई है. इसी बीच चारा घोटाला मामले में जमानत पर जेल से बाहर आए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से दिल्ली में मुलाकात की है. दरअसल, लालू यादव नई दिल्ली में अपनी बेटी मीसा भारती के आवास पर पिछले कुछ दिनों से स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. वे लगातार प्रमुख राजनेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. इसी कड़ी में लालू यादव सोमवार सुबह मुलायम सिंह यादव से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. लालू ने मुलायम और अखिलेश के साथ काफी देर तक बातचीत भी की. मुलाकात के बाद अखिलेश ने मुलाकात की तस्वीरें साझा की है. तस्वीर में तीनों नेता चाय पर चर्चा करते नजर आ रहे हैं.More Related News