![दिल्ली में मिले गोरखपुर से लापता दोनों बच्चे, प्रेमी के साथ भागी मां ने ही किया था अपहरण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/17/c1d0b5ef63cdee8bd3eba74c434b9af7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
दिल्ली में मिले गोरखपुर से लापता दोनों बच्चे, प्रेमी के साथ भागी मां ने ही किया था अपहरण
ABP News
गोरखपुर के एक गांव से लापता हुए दो बच्चों को दिल्ली में बरामद कर लिया गया है. बच्चों का उनकी मां ने अपहरण कर लिया था.
गोरखपुर. हरपुर बुदहट थानाक्षेत्र के कटसहरा गांव से लापता दोनों बच्चे दिल्ली में मिले हैं. मंगलवार को अचानक दोनों बच्चे घर के बाहर खेलते हुए लापता हो गए थे. पुलिस ने बच्चों को दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके से ढूंढ निकाला है. इन बच्चों का उन्हीं की मां ने अपहरण कर लिया था. मां ने 6 महीने पहले अपने आशिक के साथ भागकर शादी कर ली थी. पुलिस ने मामले में अपहरण का केस दर्ज किया था. परिजनों को शक था कि 6 माह पहले अपने प्रेमी के साथ भाग कर शादी रचा चुकी मां ने ही बच्चों का अपहरण किया है. पुलिस ने सर्विलांस के माध्यम से उसकी लोकेशन ट्रेस की और दिल्ली की कश्मीरी गेट पुलिस की मदद से मां के साथ मौजूद बच्चों को बरामद कर लिया. पुलिस उन्हें गोरखपुर लाने की तैयारी कर रही है. बता दें कि गोरखपुर के एसएसपी दिनेश कुमार ने बच्चों का पता बताने वाले को 25 हजार रुपये देने का ऐलान भी किया था.More Related News