
दिल्ली में महंगा होगा ऑटो-टैक्सी का सफर, प्रति किलोमीटर इतने का इजाफा
Zee News
राजधानी में टैक्सी और ऑटो की सवारी महंगी होने वाली है. पिछले छह महीनों में सीएनजी की कीमतें 20 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक बढ़ी हैं. इसके चलते ही किराये में ये इजाफा होने वाला है.
नई दिल्ली: देश की राजधानी नई दिल्ली में अब टैक्सी और ऑटो की सवारी जल्द ही महंगी हो जाएगी. सरकार द्वारा गठित एक समिति ने इसके लिए सिफारिशें की हैं. टैक्सी की सवारी के लिए आधार किराया 15 रुपये बढ़ जाएगा. साथ ही, ऑटो 1.5 रुपये प्रति किलोमीटर अतिरिक्त शुल्क लेंगे.
जल्द होगी चर्चा नई दरों पर कैबिनेट की आगामी बैठक में चर्चा होगी. अप्रैल 2022 में, सरकार ने शहर में मौजूदा किराए की समीक्षा के लिए एक समिति का गठन किया था. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा, 'कैब किराए में आखिरी बार 2013 में संशोधन किया गया था.'
More Related News