दिल्ली में भी सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल? आज हो सकता है VAT में कटौती पर फैसला
NDTV India
कैबिनेट की बैठक आज सुबह 11:30 बजे हो रही है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि केजरीवाल सरकार पेट्रोल पर लगे वैट (VAT) को घटाने पर फैसला ले सकती है.
दिल्ली सरकार ( Delhi Government) आज पेट्रोल के दाम घटाने पर बड़ा फैसला ले सकती है. कैबिनेट की बैठक आज सुबह 11:30 बजे हो रही है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि केजरीवाल सरकार पेट्रोल पर लगे वैट (VAT) को घटाने पर फैसला ले सकती है. अगर सरकार वैट को घटा देती है, तो दिल्ली में पेट्रोल के दाम पहले के मुकाबले सस्ते हो जाएंगे. बता दें कि पिछले कुछ महीनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. बढ़ी हुई कीमतों को लेकर कई बार लोग विरोध जता चुके हैं. वहीं केंद्र और राज्य सरकारें इस मुद्दे को लेकर कई बार एक-दूसरे पर आरोप लगा चुकी हैं.
More Related News