दिल्ली में बीजेपी सांसदों की बैठक में यूपी के मुख्यमंत्री योगी के संबोधन के क्या है मायने
ABP News
यूपी सरकार में नेतृत्व को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. दबी जुबान से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी संगठन के बीच गहरी खाई की बात भी सामने आई थी.
नई दिल्ली: दिल्ली में बीजेपी सांसदों की बैठक में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन और दोनों उप मुख्यमंत्रियों को न बुलाने को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. इस बात के कयास कि क्या बीजेपी ने यूपी विधानसभा चुनाव में अगले चेहरे को लेकर संकेत दे दिए हैं या फिर अभी भी कोई गुंजाइश बाकी है? लेकिन काशी में पीएम मोदी का योगी की तारीफ करना और बुधवार को सांसदों की मौजूदगी में योगी का संबोधन बीजेपी की सोची समझी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है. उसी रणनीति के तहत बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और यूपी बीजेपी के संगठन प्रमुखों की मौजूदगी में योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश के सर्वोच्च नेता के रूप में पेश किया गया. इसे लीडरशिप इस्टेबलिशमेंट के रूप में भी देखा जा रहा है.More Related News