
दिल्ली में बदलते रहे हैं सड़कों के नाम, क्या इस बार अकबर रोड का नाम भी बदलेगा?
BBC
साल 1931 में नई दिल्ली के उद्घाटन के साथ अकबर रोड आबाद हो गया था. अब उसी अकबर रोड का नाम बदलने की मांग हो रही है. आइए जानते हैं दिल्ली में रखे गए सड़कों के नामों का इतिहास और उसकी प्रक्रिया.
राजधानी के दिल लुटियंस दिल्ली के अति विशिष्ट अकबर रोड पर रोज़ की तरह ट्रैफ़िक चल रहा है. इधर सड़क के दोनों तरफ़ बने बंगलों में रहने वालों और आने जाने वालों के गवाह हैं यहाँ पर लगे नीम, इमली और पीपल के बुज़ुर्ग पेड़.
इन्होंने अकबर रोड को तब से देखा है, जब 1931 में नई दिल्ली के उद्घाटन के साथ यह आबाद हो गया था. अब उसी अकबर रोड का नाम बदलने की मांग हो रही है.
मांग करने वाले कह रहे हैं कि अकबर रोड का नाम हाल ही में हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हुए भारत के चीफ़ ऑफ़ डिफ़ेंस स्टाफ़ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के नाम पर रख दिया जाए.
मुग़ल सम्राट अकबर के नाम पर रखे अकबर रोड के नाम को बदलने की मांग लगातार होती रही है. इस सड़क का नाम बदलने की चाहत रखने वाले यहाँ पर लगे साइन बोर्ड पर काला रंग भी पोत चुके हैं.
क्या इस बार अकबर रोड का नाम बदला जाएगा? ये तो देखने वाली बात है. लेकिन इतना तय है कि इस बार माहौल इसके पक्ष में है क्योंकि जनरल रावत की अकाल मृत्यु के कारण अगर नाम अकबर रोड से जनरल रावत रोड हुआ, तो कोई बहुत विरोध के स्वर शायद सामने नहीं आएंगे.