
दिल्ली में बढ़ाई गई ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता, कोरोना की वजह से लिया गया फैसला
NDTV India
दिल्ली में 1 फरवरी, 2020 से 31 जनवरी, 2022 के बीच समाप्त होने वाले कुछ ड्राइविंग लाइसेंसों की वैधता को दो महीने यानी 31 मार्च, 2022 तक बढ़ा दिया है.
देश की राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए सरकार ने आम आदमी के हित में एक फैसला लिया है. अगर आप भी दिल्ली वासी हैं तो आपके लिए भी यह राहत भरा हो सकता है. दरअसल दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने हाल ही में ट्विटर के जरिये इस बात की जानकारी दी है कि सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता की मियाद बढ़ाने का फैसला किया है. अब लाइसेंस को रिन्यू कराने के लिए 2 महीने का अतिरिक्त समय मिल गया है. दिल्ली की आम जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए परिवहन विभाग ने सभी लर्निंग लाइसेंस और हैवी ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता अगले तीन महीने यानी 31.03.2022 तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री श्री @ArvindKejriwal जी के नेतृत्व में दिल्ली सरकार सदैव आम लोगों के साथ खड़ी है। pic.twitter.com/vbgCh2yK2r