
दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिया ये बयान, मास्क को लेकर लिया जा सकता है फैसला
ABP News
आने वाले बुधवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की एक महत्वपूर्ण बैठक होगी, जिसमें मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना लगाने पर विचार किये जाने की उम्मीद है.
राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, साथ ही पॉजिटिविटी रेट में भी इजाफा देखा जा रहा है. इसे लेकर अब दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन यह चिंताजनक स्थिति नहीं है, क्योंकि अस्पताल में मरीजों के भर्ती होने की दर कम है. जैन ने कहा कि सरकार स्थिति पर नजर रखे हुए है. उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि चेहरे पर मास्क लगाना जरूरी है, भले ही ऐसा नहीं करने पर लगने वाला जुर्माना वापस ले लिया गया हो.
मास्क को लेकर लिया जा सकता है फैसलाआने वाले बुधवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की एक महत्वपूर्ण बैठक होगी, जिसमें मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना लगाने पर विचार किये जाने की उम्मीद है. बता दें कि इससे पहले दिल्ली में मास्क पर लगने वाले जुर्माने को खत्म कर दिया गया था. इस फैसले के बाद लोगों ने मास्क लगाना लगभग बंद कर दिया था.