
दिल्ली में बच्चे को बेचकर पुलिस में की चोरी की रिपोर्ट, कानपुर से पकड़े गए लोग
NDTV India
पुलिस ने मोती बाग पहुंचकर रमन यादव से पूछताछ की तो उसने बताया कि गोविंद ने अपनी मर्जी से बच्चा बिहार के मधुबनी के अपने रिश्तेदार विद्यानंद यादव और उसकी पत्नी रामपरी देवी को दिया है. पता चला कि विद्यानंद यादव अपनी पत्नी के साथ उसी दिन 9:15 बजे ट्रेन से बिहार के लिए निकल गया है. पुलिस ने ट्रेन का रनिंग स्टेटस चेक किया तो पता चला कि ट्रेन 2:30 बजे रात में कानपुर पहुंचेगी.
दिल्ली के फतेहपुरी बेरी थाने के आया नगर इलाके में एक शख्स ने अपने नवजात बच्चे को बेच दिया और फिर बच्चा चोरी की झूठी कॉल कर दी. पुलिस ने महज 6 घंटे में बच्चा बरामद कर कुल 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों में बच्चा चोरी की झूठी सूचना देने वाले उसके माता पिता भी हैं. पुलिस के मुताबिक, 15 जून को आया नगर से एक पीसीआर कॉल मिली, पुलिस जब मौके पर पहुंची तो बिहार के मुजफ्फरपुर के गोविंद कुमार और उसकी पत्नी पूजा देवी मिली. गोविंद ने बताया कि उसकी पत्नी पूजा ने इसी 8 जून को बेटे को जन्म दिया था. बेटे के जन्म के बाद उसके एक दोस्त हरिपाल सिंह जो दिल्ली के आयानगर में रहता है, उसने गोविंद से कहा कि तुम्हारे यहां रहने की जगह कम है, तुम मेरे घर आ जाओ, इसके बाद गोविंद अपने परिवार के साथ हरिपाल के घर 14 जून को रात 10 बजे पहुंच गया.More Related News