दिल्ली में फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा, करोड़ों की ठगी करने वाले 18 लड़के और 3 लड़कियां गिरफ्तार
AajTak
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वो, लोगों को अमेज़न टेक्निकल सपोर्ट टीम का हिस्सा होने का झांसा देते थे. पहले वह अपने शिकार को रिकॉर्डेड मैसेज भेजते थे, उसके बाद उनसे कहते थे कि उनके अकाउंट से अवैध खरीदारी हुई है.
दिल्ली पुलिस ने ईस्ट दिल्ली इलाके में चल रहे एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. इस कॉल सेंटर के जरिए अब तक विदेशों में बैठे हुए सैकड़ों लोगों के साथ करीब 7 से 8 करोड़ रुपए की ठगी की गयी है. पुलिस ने इस मामले में 18 लड़के और 3 लड़कियों को पकड़ा है, जबकि कॉल सेंटर चलाने वाले मुख्य तीन आरोपियों को पुलिस तलाश रही है. ऑनलाइन शॉपिंग की मशहूर कंपनी अमेजन की टेक्निकल टीम का हिस्सा बताकर यह गैंग अमेरिकी नागरिकों से ठगी करता था. पुलिस ने इनसे 24 डेस्क टॉप और 38 मोबाइल बरामद किए हैं. यहां सस्ते रेट पर सामान बेचने का ऑफर देकर भी ठगी का धंधा चलाया जा रहा था.More Related News