![दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16,699 नए मामले, 121 मरीजों की मौत](https://c.ndtvimg.com/2020-11/bji38tn_delhi-coronavirus-afp_625x300_21_November_20.jpg)
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16,699 नए मामले, 121 मरीजों की मौत
NDTV India
Delhi Coronavirus Updates: देश की राजधानी दिल्ल में कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्राकोप जारी है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 16,699 नए संक्रमण के मामले सामने आए. वहीं इस दौरान 112 मरीजों की मौत हुई जो कि 23 नवंबर के बाद सबसे ज्यादा है. 23 नवंबर को 1 दिन में 121 मरीजों की मौत हुई थी.
Delhi Coronavirus Updates: देश की राजधानी दिल्ल में कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्राकोप जारी है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 16,699 नए संक्रमण के मामले सामने आए. वहीं इस दौरान 112 मरीजों की मौत हुई जो कि 23 नवंबर के बाद सबसे ज्यादा है. 23 नवंबर को 1 दिन में 121 मरीजों की मौत हुई थी. पिछले 24 घंटे में दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट 20% के पार गया. एक्टिव मामलों की संख्या भी यहां 54,000 के पार हो गई जो कि अब तक सबसे ज्यादा है. नए संक्रमितों के सामने आने के बाद यहां अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 7,84,137 हो गई. वहीं मृतकों की संख्या बढ़ कर 11,652 हो गई है. हालांकि पिछले 24 घंटे में 13,014 लोग ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 7,18,176 मरीज ठी हो चुके हैं. राजधानी में कोरोना से रिकवरी रेट 91.58% है जबकि एक्टिव मरीज़ों का प्रतिशत 6.92% है. वहीं मृत्यु दर 1.49% हो गई है और पॉजिटिविटी रेट 20.22% है. इन नए मामलों के सामने आने के बाद अब राजधानी में कुल 54,309 एक्टिव मामले हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में यहां 82,569 टेस्ट किए गए और अब तक कुल 1,59,44,203 टेस्ट किए जा चुके हैं.More Related News