दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 50 नए मामले सामने आए, 1 मरीज की मौत
NDTV India
24 घंटे में सामने आए 50 नए केसों को मिलाकर दिल्ली में कोरोना के केसों का कुल आंकड़ा 14,38,041 तक जा पहुंचा है. बीते 24 घंटे में 30 मरीज डिस्चार्ज हुए, इस तरह रिकवर हुए मरीजों का कुल आंकड़ा 14,12,572 तक पहुंच गया है.
दिल्ली में मंगलवार (7 सितंबर) को कोविड-19 से एक मरीज की मौत हुई, जबकि 0.07 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ 24 घंटे में 50 नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक यह जानकारी मिली है. दिल्ली में कोरोना के अब तक 25,083 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर इस समय 0.07 फीसदी है, जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 386 है. इनमें से 95 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.026 फीसदी और रिकवरी दर 98.23 फीसदी है.More Related News