![दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 77 नए मामले, संक्रमण दर 0.11 फीसदी](https://c.ndtvimg.com/2021-07/36i4teh_coronavirus-india-pti-650_650x400_27_July_21.jpg)
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 77 नए मामले, संक्रमण दर 0.11 फीसदी
NDTV India
सक्रिय कोरोना मरीजों की दर लगातार दूसरे दिन 0.03 फीसदी रही. वहीं, रिकवरी दर लगातार 12वें दिन 98.21 फीसदी है.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 77 नए मामले दर्ज हुए हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण दर 0.11 फीसदी हो गई है. इसी दौरान कोरोना से 2 मरीजों की मौत हुई है. अब तक 25,046 लोगों ने कोरोनावायरस की वजह से जान गंवाई है. सक्रिय मरीजों की संख्या 570 है, जिसमें से होम आइसोलेशन में 154 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर लगातार दूसरे दिन 0.03 फीसदी रही. वहीं, रिकवरी दर लगातार 12वें दिन 98.21 फीसदी है.More Related News