![दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 58 नए केस, संक्रमण दर घटकर 0.08 फीसदी हुई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/15/f63564d28efbfa399084ce1ef3c34ae1_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 58 नए केस, संक्रमण दर घटकर 0.08 फीसदी हुई
ABP News
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर घटकर 0.08 फीसदी हो गई है. शुक्रवार को संक्रमण दर 0.09 फीसदी थी.
Delhi Corona Update: दिल्ली में शनिवार को कोरोना के 58 नए मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हुई. वहीं, संक्रमण दर घटकर 0.08 फीसदी हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया कि एक संक्रमित की मौत होने से यहां मरने वालों की संख्या 25,053 पर पहुंच गई है. शुक्रवार को यहां संक्रमण के 63 नए मामले आए थे और तीन मरीजों की मौत हुई थी और संक्रमण दर 0.09 फीसदी थी. दिल्ली में गुरुवार को संक्रमण के कारण किसी की मौत नहीं हुई थी और दूसरी लहर के बाद से यह तीसरी बार था, जब महामारी के कारण एक दिन में किसी की मौत नहीं हुई थी. इससे पहले 18 जुलाई और 24 जुलाई को संक्रमण के कारण किसी की जान नहीं गई थी. इससे पहले इस साल दो मार्च को भी राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के कारण किसी की मौत का मामला सामने नहीं आया था. तब संक्रमण दर 0.33 फीसदी थी.More Related News