दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 124 नए मामले, संक्रमण दर 0.17 फीसदी हुई
NDTV India
Delhi Corona Cases: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के हालात में लगातार सुधार जारी है. रविवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 124 नए मामले सामने आए जो कि 16 फरवरी के बाद एक दिन में सबसे कम हैं. 16 फरवरी 94 केस आए थे.
Delhi Corona Cases: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के हालात में लगातार सुधार जारी है. रविवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 124 नए मामले सामने आए जो कि 16 फरवरी के बाद एक दिन में सबसे कम हैं. 16 फरवरी 94 केस आए थे. वहीं कोरोना संक्रमण दर 0.17 फीसदी हो गई है, 16 फरवरी को भी यह 0.17 फीसदी थी. वहीं लगातार दूसरे दिन 7 मरीजों की मौत होने से दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 24,914 हो गया. 124 नए मरीजों के साथ ही यहां सक्रीय मरीजों की संख्या 2091 हो गई है जो कि 11 मार्च के बाद सबसे कम है. 11 मार्च को सक्रीयम मरीजों की संख्या 2020 थी. दिल्ली अनलॉक होते ही हफ्तों से घरों में बंद लोगों का उमड़ा हुजूम - पिछले 24 घंटे में आए 124 नए कोरोना केस (16 फरवरी के बाद एक दिन में सबसे कम केस, 16 फरवरी को आए थे 94 केस) - कोरोना संक्रमण दर 0.17 फीसदी (16 फरवरी को भी 0.17 फीसदी थी दर) - लगातार दूसरे दिन 7 मरीजों की मौत, कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा, 24,914 - दो हजार के करीब आई सक्रिय मरीजों की संख्या, 2091 हुआ कुल आंकड़ा, (11 मार्च के बाद सबसे कम, 11 मार्च को 2020 थी संख्या) - होम आइसोलेशन में 600 मरीज - सक्रिय मरीजों की दर अब तक के सबसे कम स्तर पर, 0.14 फीसदी हुई दर - रिकवरी दर बढ़कर 98.11 फीसदी हुई (21 फरवरी के बाद से सबसे ज्यादा, 21 फरवरी को 98.12 फीसदी थी दर) - 24 घंटे में सामने आए 124 केस, कुल आंकड़ा 14,32,292 - 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 398 मरीज, कुल आंकड़ा 14,05,287 - 24 घंटे में हुए 72,670 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,07,74,671 (RTPCR टेस्ट 52,790 एंटीजन 19,880) - कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 4752 - कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी पूरे देश की बात करें तो देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के रोजाना दर्ज होने वाले नए मामलों की संख्या अब 60,000 पर आ गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 60,753 नए मामले दर्ज किए गए. इस दौरान यानी बीते 24 घंटे में 1,647 मरीजों की जानलेवा वायरस की वजह से जान गई है. वहीं, अब तक 3,85,137 लोगों की मौत हो चुकी है. वैक्सीनेशन को लेकर बदल गए हैं नियम, क्या आपको पता है?More Related News