दिल्ली में पिछले साल 15 अप्रैल के बाद आज आए सबसे कम केस, 1000 से कम हुई एक्टिव मरीजों की संख्या
ABP News
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर घटकर 0.09 फीसदी हो गई है. साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या भी घटकर एक हजार से कम हो गई है.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. पिछले 24 घंटे में 54 कोरोना केस की पुष्टि हुई है, जो कि पिछले साल 15 अप्रैल के बाद सबसे कम केस है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में संक्रमण दर घटकर 0.09 फीसदी हो गई. आज दो मरीजों की कोरोना से मौत हुई और 132 लोग संक्रमण से उबरे. सक्रिय मरीजों की संख्या भी घटकर शहर में 1000 से कम हो गई है, जो कि पिछले साल अप्रैल के बाद सबसे कम है. इस समय 912 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है.More Related News