
दिल्ली में पिछली सीटबेल्ट न लगाने पर सरकार हुई सख्त, काटा जा रहा ₹ 1,000 का चालान
NDTV India
दिल्ली पुलिस अब कार सवारों पर पीछे की सीट पर बेल्ट न लगाने पर रु. 1,000 का जुर्माना लगा रही है.
देश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाएं लगातार सरकार को सतर्क कर रही हैं और सरकार सुरक्षा मानकों को बढ़ाने के लिए लगातार नियमों में बदलाव करती जा रही है. अब आप अगर देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कार चलाते हैं और आपके साथ पिछली सीट पर बैठे आपके सह यात्रियों ने सीटबेल्ट नहीं लगा रखी है, तो आपका चालान काटा जाएगा. ध्यान रहे पिछली सीट पर बैठे आपके साथी सीटबेल्ट लगाना ना भूलें क्योंकि ऐसा न करने पर ट्रैफिक पुलिस रु.1000 का चालान गाड़ी के ड्राइवर को थमा सकती है. Delhi Police drive to enforce rear seat belts; Rs 1,000 fine for those not wearing rear seat belts
More Related News