
दिल्ली में पटाखे बैन के बावजूद जमकर हुई आतिशबाजी, 6 दिनों में 20 हज़ार किलो पटाखे बरामद, 500 से ज्यादा गिरफ्तार
ABP News
Firecrackers in Delhi: दिल्ली पुलिस के मुताबिक दीपावली वाले दिन पटाखे जलाने की कुल 1143 कॉल पुलिस को मिली. पुलिस ने पटाखे जलाने को लेकर 210 मामले दर्ज किए.
Firecrackers in Delhi: राजधानी दिल्ली में पटाखों बैन के बावजूद दिल्ली में जमकर आतिशबाजी हुई. इस वजह से दिल्ली की हवा में जहर घुल गया है. लोगों को काफी दिक्कत और परेशानी हो रही है. सांस लेने में में तकलीफ हो रही है और आंखे जल रही हैं. दिल्ली पुलिस की माने तो आखिरी के 6 दिन के अंदर दिल्ली में करीब 20 हज़ार किलो अवैध पटाखें बरामद हुए और 500 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया.
पटाखे जलाने को लेकर 210 मामले दर्ज
More Related News