![दिल्ली में नई आबकारी नीति के तहत शुरू होने वाली शराब की दुकानों को लेकर आई है ये खबर, जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/28/8951ff9165b7ba2db5fc4275393eaa73_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
दिल्ली में नई आबकारी नीति के तहत शुरू होने वाली शराब की दुकानों को लेकर आई है ये खबर, जानें
ABP News
Delhi News: दिल्ली में फिलहाल केवल सरकारी शराब की दुकानें चल रही हैं और वे 16 नवंबर को बंद हो जाएंगी. प्राइवेट शराब की दुकानें 30 सितंबर को बंद हो गई थीं.
Delhi News: अगले महीने के उत्तरार्ध से नयी आबकारी नीति के तहत शुरू होने वाली शराब की शानदार दुकानें अल्कोहल की खरीद के लिए 11 नवंबर से ऑर्डर दे सकती हैं. दिल्ली सरकार ने इस संबंध में नए दिशानिर्देश जारी किए हैं. ये दिशानिर्देश खुल रही नई शानदार दुकानों और पुरानी व्यवस्था के तहत चल रही दुकानों की तरफ से ऑर्डर देने और शराब का स्टॉक प्राप्त करने के लिए जारी किए गए हैं.
दिल्ली सरकार की नयी आबकारी नीति के तहत निजी हाथों में संचालित 260 दुकानों समेत शराब की सभी 850 दुकानें खुली निविदा के तहत निजी कंपनियों को दे दी गयी हैं. नये लाईसेंसधारक 17 नवंबर से शहर में शराब की खुदरा बिक्री शुरू करेंगे. फिलहाल केवल सरकारी दुकानें चल रही हैं और वे 16 नवंबर को बंद हो जाएंगी. निजी शराब दुकानें 30 सितंबर को बंद हो गयी थीं.