
दिल्ली में धूल भरी आंधी के बाद बारिश, कई इलाकों में लगा भयंकर जाम
NDTV India
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि बादल छाए रहने से पारा थोड़ा नीचे आया है और इस दौरान हवा की गति 50 किमी प्रति घंटा थी. समाचार एजेंसी पीटीआई को आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि ओलावृष्टि की भी संभावना है. उन्होंने कहा कि कुछ इलाकों में बहुत हल्की बारिश भी दर्ज की गई है.
राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को मौसम ने करवट लिया और दोपहर के बाद दिल्ली और आसपास सटे इलाकों में धूल भरी आंधी के बाद हल्की बारिश हुई. यह लगभग 4 बजे शुरू हुआ और दृश्यता प्रभावित हुई, जिससे राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में ट्रैफिक जाम हो गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि बादल छाए रहने से पारा थोड़ा नीचे आया है और इस दौरान हवा की गति 50 किमी प्रति घंटा थी. समाचार एजेंसी पीटीआई को आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि ओलावृष्टि की भी संभावना है. उन्होंने कहा कि कुछ इलाकों में बहुत हल्की बारिश भी दर्ज की गई है.More Related News