दिल्ली में दर्दनाक हादसा... बारिश के बाद तालाब पर पहुंचे थे चार बच्चे, दो की डूबने से हो गई मौत
AajTak
राजधानी दिल्ली (Delhi) के रोहिणी में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां बारिश के बाद तालाब पर पहुंचे चार बच्चों में दो की डूबने से मौत हो गई. दो बच्चों को लोगों ने बच्चा लिया. वहीं अन्य दो बच्चे गहरे पानी में डूब गए, जिन्हें नहीं बचाया जा सका. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
राजधानी दिल्ली (Delhi) में दुखद घटना सामने आई है. यहां बारिश के बाद तालाब में खूब पानी जमा हो गया. इसमें दो बच्चे डूब गए, जिससे दोनों की मौत हो गई. घटना के बारे में जब लोगों को पता चला तो तुरंत बच्चों को निकालने के लिए प्रयास शुरू हुए. वहीं बच्चों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है.
एजेंसी के अनुसार, यह घटना बाहरी दिल्ली के प्रेम नगर इलाके की है. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की शाम तेज बारिश हुई, जिसके बाद प्रेम नगर इलाके में एक तालाब भर गया. शाम की बारिश के बाद प्रेम नगर इलाके में स्थित रानी खेड़ा गांव में नजदीकी कॉलोनी के चार बच्चे तालाब पर पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें: Jharkhand: नहाने के दौरान तालाब में डूबे इंजीनियरिंग कॉलेज के 3 स्टूडेंट, मौत के बाद इलाके में पसरा मातम
इस दौरान बच्चे बारिश में नहाने लगे, तभी चार में से दो बच्चे तालाब की गहराई में जाने लगे. दोनों ने बाहर निकलने की काफी कोशिश की, लेकिन नहीं निकल सके और तालाब में डूब गए. तालाब में डूबने वाले दोनों बच्चों की उम्र 9 और 15 साल है. घटना के बाद बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कराया पोस्टमार्टम
घटना की जानकारी के बाद परिजन मौके पर पहुंचे. वहीं पुलिस को मामले की सूचना दी गई. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. तालाब से दोनों बच्चों के शव निकाले गए. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल भेज दिए. इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
जम्मू-कश्मीर में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है. इस साल कश्मीर में एक तिहाई से भी कम बर्फबारी हुई है, जिससे किसान और पर्यटक दोनों चिंतित हैं. कम बर्फबारी से फसलों पर असर और गर्मियों में पानी का संकट बढ़ने की आशंका है. गुरेज में स्नो क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना है. इस आयोजन में स्थानीय टीमों और सेना का सहयोग रहा.
महाकुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे यात्रियों की भारी भीड़ के कारण रेलवे की व्यवस्था चरमरा गई है. वाराणसी, चंदौली, मधुबनी और नवादा के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों ने ट्रेनों में तोड़फोड़ की. कई जगह लोग इंजन और लगेज वैन में बैठ गए. स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और हमसफर एक्सप्रेस की खिड़कियां तोड़कर यात्रियों ने प्रवेश किया.
अरविंद केजरीवाल समेत कई AAP नेताओं की मुश्किलें अगले कुछ दिनों में बढ़ सकती हैं. सूत्रों के मुताबिक, ACB अगले कुछ दिनों में केजरीवाल, मुकेश अहलावत और संजय सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए दिल्ली पुलिस को लिखने वाली है. इन लोगों ने बीजेपी पर AAP के 16 उम्मीदवारों को 15-15 करोड़ रुपए का ऑफर देने का आरोप लगाया था. देखें वीडियो.