दिल्ली में ढ़ाई महीने बाद एक दिन में कोरोना के 500 से कम नए मामले, संक्रमण दर गिरकर 0.61फीसदी हुई
ABP News
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ढाई महीने से अधिक समय में कोविड-19 के सबसे कम 487 नए मामले आए हैं. 45 लोगों की मौत हुई है.
नई दिल्ली: दिल्ली में कोविड-19 के 487 नए मामले सामने आने के बाद शहर में संक्रमण की दर 0.61 प्रतिशत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दोपहर करीब साढ़े तीन बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 45 मरीजों की बीमारी से मौत हुई है और 1058 लोग संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं. 80,046 टेस्ट किए गए हैं. यह लगातार चौथा दिन है जब राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण की दर एक प्रतिशत से कम दर्ज की गई है. दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 576 नए मामले आए थे. वहीं मंगलवार को कोविड-19 के 623 मामले सामने आए थे और 62 लोगों की मौत हुई थी जबकि संक्रमण की दर एक प्रतिशत से नीचे थी.More Related News