
दिल्ली में ‘ड्राइव-इन वैक्सीनेशन’ की शुरुआत बुधवार से, कार में बैठे-बैठे लगवाई जा सकेगी वैक्सीन
ABP News
ड्राइव-इन वैक्सीनेशन अभियान के तहत लोग अपनी गाड़ियों में बैठे-बैठे ही वैक्सीन लगवा सकेंगे. देश के कई दूसरे हिस्सों में इस प्रकार की पहल की जा चुकी है. दिल्ली में इसकी शुरुआता द्वारका इलाके में स्थित वेगास मॉल से होगी.
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पूरे देश में वैक्सीनेशन की मुहिम को गति देने की कोशिश की जा रही है. इसी कड़ी में देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार से ड्राइव इन वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया जा रहा है. इस अभियान के तहत लोग अपनी गाड़ियों में बैठे-बैठे ही वैक्सीन लगवा सकेंगे. देश के कई दूसरे हिस्सों में इस प्रकार की पहल की जा चुकी है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में होगी शुरुआतMore Related News