दिल्ली में ट्रैक्टर परेड के दौरान मृत किसान के परिवार को CCTV फुटेज देने का हाईकोर्ट ने दिया निर्देश
NDTV India
दिल्ली और उत्तर प्रदेश की पुलिस ने दिल्ली हाइकोर्ट को बताया था कि 25 वर्षीय किसान के शरीर पर कहीं भी बंदूक की गोली के जख्म नहीं मिले हैं. दोनों राज्यों की पुलिस ने उत्तर प्रदेश के रामपुर के जिला अस्पताल द्वारा दी गई पोस्टमॉर्टम और एक्स-रे रिपोर्ट के आधार पर यह बात कही है.
किसान आंदोलन के दौरान दिल्ली में 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड में एक किसान की मौत के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने अहम निर्देश दिया है.दिल्ली हाईकोर्ट ने पीड़ित किसान के परिवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एक्सरे रिपोर्ट का किसी एक्सपर्ट से परीक्षण करवाने के लिए समय दिया है. दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से पीड़ित परिवार वालों को घटना वाले दिन की सीसीटीवी फुटेज भी दिखाने का भी आदेश दिया है.दिल्ली हाइकोर्ट 26 जुलाई को मामले की अगली सुनवाई करेगा. दरअसल दिल्ली हाई कोर्ट मृतक नवरीत सिंह के दादा हरदीप की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई कर रही है, जिसमें कहा गया था कि नवरीत की मौत सिर पर गोली लगने से हुई थी.More Related News