दिल्ली में जुटे पसमांदा मुस्लिम, मुख्यधारा से जुड़ने के लिए पीएम मोदी पर जताया भरोसा
AajTak
मुस्लिम सियासत एक अलग करवट ले रही है. मुसलमानों का पसमांदा समाज अब सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक बराबरी को लेकर चिंतित है, जिसे लेकर दिल्ली में पसमांदा समाज के जुड़े हुए लोगों की एक बैठक हुई. इस दौरान पसमांदा मुस्लिमों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने के साथ-साथ मुख्यधारा में जुडने के लिए पीएम मोदी के नेतृत्व पर भरोसा जताया गया.
मुस्लिम में पसमांदा सियासत तेज होती जा रही है और बीजेपी की नजर भी मुसलमानों के इसी वोट बैंक पर है. ऐसे में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष और बीजेपी नेता आतिफ रशीद के अगुवाई में शुक्रवार को दिल्ली में पसमांदा मुस्लिम समाज की एक बैठक हुई. इस दौरान पसमांदा मुसलमानों के शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य और आर्थिक बराबरी जैसे अहम मुद्दों पर पिछड़ेपन के लिए चिंता जाहिर की गई.
बैठक के दौरान इस बात को लेकर चिंता जताया गया कि चुनाव के दौरान ही पसमांदा संगठन सक्रिय होते हैं और सिर्फ सियासत में हिस्सेदारी की बात करते हैं, जिससे पसमांदा मुसलमानों के मूल मुद्दे शिक्षा, स्वास्थ्य, रोज़गार और आर्थिक बराबरी जैसे अहम मुद्दे पीछे छूट जाते है. ऐसे में पसमांदा मुस्लिम समाज तथाकथित सेक्युलर दलों का सिर्फ वोट बैंक बनकर रह जाते है.
आतिफ रशीद ने पसमांदा मुस्लिम समाज के सामने एक सुझाव रखा कि क्यों ना हम सब पिछड़े मुस्लिम और पिछड़ों में भी अति पिछड़े मुस्लिम अभी शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में काम करें. उन्होंने सुझाव दिया कि विकास की दौड़ में हम पिछड़ते रहे हैं. ऐसे में पसमांदा समाज को भारत की सत्ताधारी पार्टी भाजपा के साथ दूरी बनाकर चलने की जरूरत नहीं है, बल्कि जुड़कर काम करने की जरूरत है. देश के अधिकतर राज्यों उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक में भाजपा की सरकार है, जबकि बिहार में भाजपा के सहयोगी दल की सरकार है. ऐसे में इन सरकारों के माध्यम से पसमांदा मुस्लिम समाज के मुद्दों को हल किया जा सकता है.
पसमांदा मुस्लिम समाज सियासी इस्तेमाल होने का सवाल करते हुए आतिफ रशीद ने कहा कि आखिर पसमांदा मुस्लिम समाज कब तक राजनीति का शिकार होता रहेगा. ऐसे में हम (पसमांदा मुस्लिम समाज) कुछ लोगों को विधायक और सांसद बनाने के लिए अपने वोट का इस्तेमाल करें या अपने बच्चों के शिक्षा और रोज़गार के लिए वोट करें? यह पसमांदा मुस्लिम समाज को तय करना होगा.
आतिफ रशीद ने कहा कि अब हम लोग आने वाले दिनों में पसमांदा मुस्लिम समाज के प्रमुख लोगों की देश भर में बैठक करेंगे. उनसे मिलकर समाज का कॉमन मिनिमम प्रोग्राम तैयार किया जाएगा, जिसके तहत केंद्र सरकार और राज्य सरकार से सहयोग लेकर अति पसमांदा मुस्लिम समाज के घर-घर को जोड़कर उन्हें भी राष्ट्र की मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया जाएगा. इसके लिए पसमांदा मुस्लिमों की अलग-अलग जातियों के साथ भी बैठक कर सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने का रोडमैप तैयार किया गया.
महाराष्ट्र के ठाणे में एक बच्ची का शव मिलने के बाद लोग आक्रोशित हो गए. दरअसल उल्हासनगर इलाके में तीन दिनों पहले एक बच्ची लापता हो गई थी जिसके बाद परिजनों ने थाने में गायब होने की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. इसी के बाद गुरुवार को उसका शव हिल लाइन पुलिस स्टेशन से कुछ दूरी पर मिला जिसे देखकर स्थानीय लोग भड़क गए.
गौतम अडानी पर आरोप है कि उन्होंने अमेरिका के निवेशकों के पैसे से भारत में सरकारी अधिकारियों को रिश्वत दी और ये रिश्वत भी उन प्रोजेक्ट्स के लिए दी गई, जिससे 20 वर्षों में अडानी ग्रुप की एक कम्पनी को 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर्स यानी भारतीय रुपयों में लगभग 16 हज़ार 881 करोड़ रुपये का मुनाफा होने का अनुमान है. आरोप है कि इस मुनाफे के लिए साल 2021 से 2022 के बीच आंध्र प्रदेश, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ की सरकारों को लगभग 2200 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गई.
गौतम अडानी एक बार फिर चर्चा में हैं क्योंकि उन पर सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स के ठेके पाने के लिए भारतीय अधिकारियों को करोड़ों रुपये की रिश्वत देने का आरोप है. इस मामले पर NSUI ने भी प्रदर्शन किया है. इस मुद्दे ने राजनीतिक और व्यावसायिक जगत में खलबली मचा दी है, जिसमें भ्रष्टाचार और व्यापारिक नैतिकता के सवाल शामिल हैं.