दिल्ली में जमीनों की खरीद-फरोख्त में धांधली, सब रजिस्ट्रार समेत दो लोग गिरफ्तार
ABP News
आरोप के मुताबिक शिकायतकर्ता को यह भी कहा गया कि अगर उसने रिश्वत के पैसे नहीं दिए तो उसकी गिफ्ट डीड रजिस्टर्ड ही नहीं हो पाएगी.
राजधानी दिल्ली में जमीनों की खरीद-फरोख्त या फिर उन्हें अपने संबंधियों को गिफ्ट डीड आदि देने के मामले में सरकारी कर्मचारियों की लूट लगातार जारी है. केंद्रीय जांच ब्यूरो ने आज 25 फरवरी को इस मामले में डिफेंस कॉलोनी के एक सब रजिस्ट्रार को अपने ही मातहत के जरिए 50,000 रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद इनके ठिकानों पर छापेमारी जारी है.
गिफ्ट डीड के बदले मांगी गई रिश्वतसीबीआई प्रवक्ता आरसी जोशी के मुताबिक जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें डिफेंस कॉलोनी लाजपत नगर के सब रजिस्ट्रार सुनील कुमार और उनका सहयोगी आनंद शामिल है. सीबीआई प्रवक्ता के मुताबिक शिकायतकर्ता ने सीबीआई मुख्यालय को शिकायत दी थी कि उसने इस कार्यालय में दो गिफ्ट डीड बनवाने के लिए दी थी. आरोप है कि इन दोनों गिफ्ट डीड को अमलीजामा पहनाने के बदले शिकायतकर्ता से डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत मांगी गई.