दिल्ली में जंतर-मंतर पर जमा हुए यूक्रेन से लौटे मेडिकल छात्र और उनके अभिभावक, PM मोदी से की ये मांग
ABP News
यूक्रेन- रूस में जंग के चलते भारतीय छात्रों को अपनी पढ़ाई अधूरी छोड़कर वापस अपने वतन आना पड़ा. ऐसे में जान तो बच गई लेकिन अब भविष्य और करियर को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं.
यूक्रेन से भारत लौटे मेडिकल छात्र और उनके अभिभावक आज दिल्ली के जंतर मंतर पर जमा हुए. इस दौरान छात्रों और अभिभावकों ने PM मोदी से मेडिकल कॉलेजों में दाखिले की अपील की. यूक्रेन से लौटे भारतीय छात्र, छात्राएं और उनके अभिभावकों ने भारत सरकार से अपील करते हुए कहा कि जो मेडिकल की पढ़ाई युद्ध क्षेत्र होने कारण अधूरी रह गई है उसे अपने देश से पूरा करने की अनुमति दी जाए साथ ही इसके लिए उचित प्रबंध भी किए जाने की मांग की. दरअसल मेडिकल की पढ़ाई के लिए यूक्रेन भारतीय स्टूडेंट्स की पहली पसंद है क्योंकि यहां भारत के मुकाबले पढ़ाई काफी सस्ती है. शिक्षा और विज्ञान मंत्रालय के मुताबिक, यूक्रेन में भारत के 18,095 से ज्यादा स्टूडेंट्स हैं. यूक्रेन के अलावा चीन, फिलीपींस और किर्गीस्तान भी मेडिकल के लिए छात्रों की पसंद हैं. लेकिन यूक्रेन रूस के युद्ध के चलते भारतीय छात्रों को युद्ध क्षेत्र से अपनी पढ़ाई अधूरी छोड़कर वापस अपने वतन आना पड़ा. ऐसे में जान तो बच गई लेकिन अब भविष्य और करियर को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं. इन चिंताओं को बयां करते हुए छात्रों ने आज जंतर-मंतर पर शांतिपूर्ण तरीके से अपील की.
दिल्ली में जंतर-मंतर पर जमा हुए यूक्रेन से लौटे छात्र