
दिल्ली में चौथी मंजिल से गिरकर महिला की संदिग्ध मौत, CCTV में रिकॉर्ड हुई घटना
NDTV India
पुलिस ने हत्या का मुदकमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. कंधे पर रखकर कुछ दूर ले जाने और फिर महिला को छोड़कर फरार होने वाले शख्स की पहचान 35 वर्षीय मुकेश कुमार के तौर पर हुई है. पुलिस टेक्निकल सर्विलांस और यूपी पुलिस की मदद से आरोपी मुकेश तक पहुंची और बिहार भाग रहे मुकेश को और उसके साथी जितेन को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया.
दिल्ली के शकूरपुर इलाके का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें एक महिला मकान की चौथी मंज़िल से गिरती हुई दिखाई दे रही है. वहीं गिरने के बाद एक शख्स उसको कंधे पर रखकर ले जाता हुआ दिख रहा है. पुलिस के मुताबिक 13 फरवरी की रात करीब 1 बजकर 16 मिनट पर पीसीआर कॉल हुई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बेसुध महिला को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी इलाज का दौरान मौत हो गई.More Related News