दिल्ली में घर घर राशन: AAP सरकार और बीजेपी में तकरार, जारी है आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला
ABP News
बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने भी सवाल उठाते हुए कहा कि वन नेशन वन राशन की योजना दिल्ली में लागू नहीं कर रहे. ये योजना दिल्ली सरकार की है ही नहीं ये केंद्र की योजना है. दिल्ली सरकार को जो लागू करना था वो उसने किया ही नहीं. लेखी ने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली सरकार कुछ बिचौलिए खड़े कर के FSA के तहत आये अनाज को बिचौलियों को बेचना चाहते हैं. दिल्ली सरकार सिर्फ बिचौलियों के ज़रिए कट मनी हासिल करना चाहते हैं.
नई दिल्ली: दिल्ली में राशन बांटने को लेकर दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार और केंद्र सरकार के बीच टकराव लगातार बढ़ता जा रहा है. आप नेताओं ने आरोप लगाया की केंद्र सरकार लोगों के घर घर तक राशन पहुंचने की स्कीम ला रही थी जिस पर केंद्र सरकार ने रोक लगा दी. आप नेताओं के बयान पर बीजेपी नेताओं ने भी पलटवार करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार इसके जरिये एक बड़ा घोटाला करने की तैयारी कर रही थी जिसको रोका गया है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आप सरकार के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि केंद्र सरकार इस कोरोना काल में फिलहाल हर राज्य को 2 महीने के लिए मुफ्त राशन दे रही है. वहीं बात की जाए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून की तो इसके तहत देश के हर राज्य को अनाज देती है और राज्य उसको बांटते हैं और ये स्कीम पूरे देश के लिए है. दिल्ली सरकार अगर इसके अलावा कोई योजना लाना चाहती है तो वो करें. लेकिन केंद्र की योजना पर अपना ठप्पा लगाकर नहीं चला सकते.More Related News