
दिल्ली में घट रहे कोरोना के केस, 7 अप्रैल के बाद सबसे कम मरीज़ मिले, संक्रमण दर में भी कमी
NDTV India
शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,430 नए मामले आए हैं. इस दौरान, 337 मरीजों की संक्रमण की वजह से जान गई है. स्वास्थ्य़ विभाग ने बताया कि 7 अप्रैल के बाद एक दिन में सबसे कम नए मामले सामने आए हैं. 7 अप्रैल को 5506 नए मामले रिपोर्ट हुए थे.
कोरोनावायरस (Coronavirus) की मार से कराह रही देश की राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से थोड़ी राहत है. दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में कुछ समय से लगातार कमी आ रहा है. शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,430 नए मामले आए हैं. इस दौरान, 337 मरीजों की संक्रमण की वजह से जान गई है. स्वास्थ्य़ विभाग ने बताया कि 7 अप्रैल के बाद एक दिन में सबसे कम नए मामले सामने आए हैं. 7 अप्रैल को 5506 नए मामले रिपोर्ट हुए थे. राजधानी में संक्रमण के अब तक 13,87,411 मामले सामने आ चुके हैं और 21,244 लोगों की मौत हो चुकी है.More Related News