![दिल्ली में ग्रीन कॉरीडोर बनाकर दी गई बीएसएफ कांस्टेबल को नयी जिंदगी, 22 मिनट में तय हुई 23 किमी की दूरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/24/fd6f3e00e93a44498f2386eaac327a8b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
दिल्ली में ग्रीन कॉरीडोर बनाकर दी गई बीएसएफ कांस्टेबल को नयी जिंदगी, 22 मिनट में तय हुई 23 किमी की दूरी
ABP News
दिल्ली में जसोला से राजेंद्र प्लेस तक 23 किलोमीटर का ग्रीन कॉरिडोर बना शुक्रवार को एक 42 वर्षीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) कांस्टेबल को बचाया गया. सात घंटे तक चली सर्जरी में लीवर का ट्रांसप्लांट हुआ.
नई दिल्लीः दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार को शहर में जसोला से राजेंद्र प्लेस तक 23 किलोमीटर का ग्रीन कॉरिडोर बनाया, ताकि एक मृत व्यक्ति के लीवर को तेजी से ले जाकर एक अन्य व्यक्ति को प्रत्यारोपित करके उसे नया जीवन दिया जा सके. लीवर (जिगर) को जसोला के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल से राजेंद्र प्लेस के बीएलके मैक्स अस्पताल में मात्र 22 मिनट में 23 किलोमीटर के रास्ते से ले जाया गया. बीएसएफ कांस्टेबल को प्रत्यारोपित किया गया लीवरMore Related News