दिल्ली में गहराया जलसंकट, वज़ीरबाद में सूखी यमुना नदी
ABP News
दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर राजनीति हो रही है. जिस जगह यमुना नदी में एक हफ्ते पहले तक कई फीट ऊंचा पानी भरा हुआ था आज उसी जगह सूखी ज़मीन नज़र आ रही है.
दिल्ली पर मंडरा रहा है जलसंकट, यमुना नदी में जिस जगह 1 हफ्ते पहले तक कई फीट ऊंचा पानी भरा हुआ था आज उसी जगह सूखी ज़मीन नज़र आ रही है. करीब 1 हफ्ते पहले वज़ीरबाद बैराज के उस हिस्से में जहां से हरियाणा का पानी आता है वहां कई फीट ऊंचा भरा हुआ था लेकिन आज की उसी जगह सूखी ज़मीन नज़र आ रही है. दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर हो रही राजनीति के बीच दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. दिल्ली जल बोर्ड का कहना है कि हरियाणा सरकार ने दिल्ली की पानी की आपूर्ति को रोका है जिसके चलते दिल्ली में जलसंकट खड़ा हो गया है. दिल्ली जलबोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक वजीराबाद पॉन्ड पर यमुना नदी का स्तर 674.5 फीट होना चाहिए. जबकि अब यमुना का जल स्तर घटकर 667 फीट पर आ गया है, यानि की पूरी नदी सूख गई है.More Related News