
दिल्ली में गर्मी से अप्रैल बना 'आग', 72 साल का रिकॉर्ड टूट गया, अलर्ट जारी
Zee News
आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में शनिवार को 42.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जो पांच साल में सबसे गर्म दिन रहा है. इससे पहले, राष्ट्रीय राजधानी में 21 अप्रैल, 2017 को अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
नई दिल्ली: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) दिल्ली में रविवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी में भीषण लू चलने की आशंका है. इसके साथ ही अधिकतम तापमान तेजी से बढ़ रहा है. दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के ज्यादातर जिलों का यही हाल है.
पांच साल का सबसे गर्म दिन रहा शनिवार आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में शनिवार को 42.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जो पांच साल में सबसे गर्म दिन रहा है. इससे पहले, राष्ट्रीय राजधानी में 21 अप्रैल, 2017 को अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. महीने का उच्चतम अधिकतम तापमान 29 अप्रैल, 1941 को 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.