
दिल्ली में गरज के साथ हो सकती है हल्की से मध्यम बारिशः मौसम विभाग का अनुमान
NDTV India
सोमवार को दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश होने एवं गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है. मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी.
राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को हल्की से मध्यम बारिश होने एवं गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है. मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और अधिकतम तापमान के 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. विभाग ने बताया कि शहर में सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में एक मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं, सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 89 प्रतिशत रहा.More Related News