दिल्ली में खुला देश का सबसे बड़ा किडनी डायलिसिस अस्पताल, सबका होगा मुफ्त इलाज
NDTV India
दिल्ली के बाला साहिब गुरुद्वारे में गुरु हरकिशन किडनी डायलिसिस सेंटर की रविवार को शुरुआत हुई. यह अस्पताल दिल्ली के सराये काले खां में स्थित है. दावा किया गया है कि यह देश का सबसे बड़ा किडनी डायलिसिस हॉस्पिटल है. .यहां पर सभी लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी.
दिल्ली के बाला साहिब गुरुद्वारे में गुरु हरकिशन किडनी डायलिसिस सेंटर की रविवार से शुरुआत हुई. इसे दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (DSGMC) की तरफ से शुरू किया गया है. यह अस्पताल दिल्ली के सराये काले खां में स्थित है. दावा किया गया है कि यह देश का सबसे बड़ा किडनी डायलिसिस हॉस्पिटल (Kidney Dialysis Hospital) है, जहां 101 बेड हैं, जिनकी संख्या 1 साल में 1000 कर दी जाएगी. अस्पताल में मरीजों का इलाज मुफ्त होगा.More Related News