![दिल्ली में क्या हर मोहल्ले में खुल जाएगी शराब की दुकान?](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/71D1/production/_112273192_06497ad7-ed14-48ce-a131-36d5bdf0823f.jpg)
दिल्ली में क्या हर मोहल्ले में खुल जाएगी शराब की दुकान?
BBC
दिल्ली में शराब की बिक्री अब सरकारी ठेकों पर नहीं होगी. इसका कारोबार अब निजी हाथों में दे दिया गया है. इसका विरोध करने वाले इस फ़ैसले को लेकर चिंता जता रहे हैं.
दिल्ली में जब बुधवार से सरकारी ठेके बंद होंगे और शराब का कारोबार निजी हाथों में जाएगा तो उस वक़्त देश की राजधानी में "नौ लाख लीटर" शराब मौजूद होगी.
ये सरकारी आंकड़े हैं, क्योंकि जिन दस थोक व्यापारियों को लाइसेंस दिए गए हैं उन्होंने सरकार को बताया है कि उनके पास इतना स्टॉक मौजूद है जिन्हें नई खुलने वाली शराब की दुकानों में दिया जाएगा.
दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग का कहना है कि फ़िलहाल 430 निजी लोगों को लाइसेंस दिए गए हैं जिनकी नीलामी की गई थी. इस प्रक्रिया से दिल्ली सरकार को 8,911 करोड़ रूपए का राजस्व मिला है.
दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के अनुसार शराब की दुकानों की नीलामी से सरकार को 10 हज़ार करोड़ रूपए के राजस्व का लक्ष्य है. सरकार 400 अतिरिक्त दुकानों के लिए नीलामी की प्रक्रिया भी जल्द शुरू करगी.
यानी इसका मतलब ये हुआ कि दिल्ली के हर कोने में अब शराब आसानी से उपलब्ध होगी.