
दिल्ली में कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर दो हफ्ते में 11,800 लोग नपे, चालान कटा
NDTV India
पिछले दो सप्ताह में दिल्ली पुलिस ने मास्क न लगाने वालों के विरुद्ध 11,800 चालान और सामाजिक दूरी का पालन न करने वालों के विरुद्ध 125 चालान काटे. दिल्ली पुलिस के अनुसार पिछले साल 15 जून से शुक्रवार तक कुल 5,78,324 चालान जारी किए जा चुके हैं.
दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के बीच पिछले दो सप्ताह में पुलिस ने मास्क न लगाने वालों के विरुद्ध 11,800 चालान और सामाजिक दूरी का पालन न करने वालों के विरुद्ध 125 चालान काटे. दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के अनुसार पिछले साल 15 जून से शुक्रवार तक कुल 5,78,324 चालान जारी किए गए जिनमें मास्क न लगाने के लिए 5,36,256 और सामाजिक दूरी का पालन न करने के लिए 38,631 चालान काटे गए.More Related News