![दिल्ली में कोरोना से जान गंवाने वालों की तादाद तेजी से बढ़ी, तैयार किया जा रहा नया श्मशान घाट](https://c.ndtvimg.com/2020-11/0om09bv_chandrawati-cremation-twitter_625x300_16_November_20.jpg)
दिल्ली में कोरोना से जान गंवाने वालों की तादाद तेजी से बढ़ी, तैयार किया जा रहा नया श्मशान घाट
NDTV India
Delhi Corona Deaths Cremation Grounds :पूर्व विधायक जीतेंदर सिंह शंटी राजनीति छोड़कर कोविड संक्रमित शवों के अंतिम संस्कार कराने में दिन रात जुटे हैं.रविवार दोपहर तीन बजे तक ये 35 कोविड शवों का संस्कार कर चुके हैं.
Delhi Corona Cases : दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों और शवों (Delhi Corona Deaths) की तादाद लगातार बढ़ रही है.कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए अस्पताल के बेड बढ़ाने का काम चल रहा है तो शवों को जलाने के लिए नया श्मशान घाट बनाया जा रहा है.बढ़ते करोना मामलों के सामने सरकारें बेबस दिख रही है. शनिवार और रविवार की दरमियानी मध्य रात्रि में दिल्ली के अस्पतालों के बाहर कोरोना मरीजों के एंबुलेंस की कतारें हैं.अस्पताल के बाहर कई घंटे इंतजार के बाद एक मरीज़ की ऐंबुलेंस में ही मौत हो गई.More Related News