![दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 10% के करीब पहुंची, पिछले 24 घंटे में 6456 नए मामले](https://c.ndtvimg.com/2021-05/ebv3me8s_punjab-coronavirus-afp_625x300_15_May_21.jpg)
दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 10% के करीब पहुंची, पिछले 24 घंटे में 6456 नए मामले
NDTV India
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 6456 नए मामले मिले और 262 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. राजधानी में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या करीब 63,000 है, जो 16 अप्रैल के बाद सबसे कम है.
दिल्ली में कोरोना वायरस का ग्राफ लगातार नीचे आ रहा है. राजधानी में रविवार को 6456 नए मामले सामने आए, जो करीब एक माह से भी ज्यादा वक्त में सबसे कम केस हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर गिरकर करीब 10% पहुंच गई है, जो 11 अप्रैल के बाद सबसे कम है. दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर एक वक्त 30 फीसदी तक पहुंच गई थी. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 6456 नए मामले मिले और 262 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. राजधानी में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या करीब 63,000 है, जो 16 अप्रैल के बाद सबसे कम है. दिल्ली में रिकवरी रेट 93.95% है और एक्टिव मरीज़ 4.5% हैं. दिल्ली में कोरोना मरीजों की मृत्यु दर यानी डेथ रेट 1.55% पर है. दिल्ली के स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, पॉजिटिविटी रेट 10.4% पर है.More Related News