![दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी, आज आए 13,336 नए केस, 273 लोगों ने तोड़ा दम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/09/a019d767cd99b93ad8203b1674afc7e9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी, आज आए 13,336 नए केस, 273 लोगों ने तोड़ा दम
ABP News
दिल्ली में फिलहाल 86,232 कोरोना के एक्टिव मरीज़ हैं, यानी जिनका इलाज किया जा रहा है. दिल्ली में आज कोरोना संक्रमण की दर 21.67 है. दिल्ली में 12 अप्रैल के बाद एक दिन में सबसे कम नए मामले और 21 अप्रैल के बाद एक दिन में सबसे कम मौतें आज दर्ज हुई है.
नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण से जूझ रही राजधानी दिल्ली के लिए रविवार को राहत भरी खबर आई. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक यहां पिछले 24 घंटों के दौरान 13,336 कोरोना के मामले सामने आए, जबकि 273 लोगों की मौत वायरस के कारण हुई. इसी दौरान 14,738 लोग कोरोना से ठीक भी हुए. इन नए मामलों के साथ दिल्ली में अब कोरोना संक्रमण के कुल मामले 13 लाख 23 हज़ार 567 तक जा पहुंचे हैं और संक्रमण से होने वाली मौतों का आधिकारिक आंकड़ा अब 19,344 हो गया है. कोरोना संक्रमण से अब तक दिल्ली में 12 लाख 17 हज़ार 991 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं.More Related News