![दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 992 नए मामले सामने आए, 4 और मरीजों की मौत](https://c.ndtvimg.com/2020-11/kk3ihpp_delhi-coronavirus-pti_625x300_26_November_20.jpg)
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 992 नए मामले सामने आए, 4 और मरीजों की मौत
NDTV India
Delhi Coronavirus Updates: दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 992 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,60,611 हो गई. होली के त्योहार के चलते कम टेस्ट किये गये जिसकी वजह से मामलों में कमी दर्ज की गई.
Delhi Coronavirus Updates: दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 992 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,60,611 हो गई. होली के त्योहार के चलते कम टेस्ट किये गये जिसकी वजह से मामलों में कमी दर्ज की गई. इसके अलावा चार और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 11,016 तक पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 1,591 लोग ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 6,42,166 लोग ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी. हालांकि राजधानी में पॉजिटिविटी रेट अभी भी 2.7% पर बनी हुई है. अधिकारियों ने कहा कि संक्रमण के कम मामले इसलिये आए हैं क्योंकि सोमवार को होली के चलते जांचें भी कम हुईं. उन्होंने कहा कि अब तक 6.42 लाख से अधिक लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. उपचाराधीन रोगियों की संख्या 7,429 है, जो सोमवार को 7,545 थी.More Related News