
दिल्ली में कोरोना नियमों का उल्लंघन बता पाकिस्तान का वीडियो वायरल
The Quint
Coronavirus। लाहौर की भीड़-भाड़ वाली जगह का वीडियो दिल्ली का बताकर शेयर किया जा रहा है और दावा किया जा रहा है कि यहां लोग कोविड नियमों को नहीं मान रहे. Lahore video of crowded place being shared with claim that people are violating covid SoP
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर हो रहा है, जिसमें भीड़-भाड़ वाला मार्केट दिख रहा है. इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि दिल्ली के जाफराबाद इलाके में कोविड नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है. हालांकि, लाहौर के सीनियर जर्नलिस्ट एहसान रजा ने क्विंट की वेबकूफ टीम को बताया कि ये वीडियो दिल्ली का नहीं, बल्कि लाहौर का है.दावावीडियो के साथ शेयर किए जा रहे दावे में लिखा जा रहा है “जाफ़राबाद नई दिल्ली के दृश्य.. लगता है प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली चुनावों के लिए अभी से रैली कर रहें है”पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)वीडियो को फेसबुक और ट्विटर दोनों जगह इसी तरह के दावों के साथ शेयर किया जा रहा है. इनके आर्काइव आप यहां, यहां, और यहां देख सकते हैं.पड़ताल में हमने क्या पायाहमने InVid के गूगल क्रोम एक्सटेंशन का इस्तेमाल करके वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटा और उनमें से हर कीफ्रेम पर गूगल रिवर्स इमेज सर्च करके देखा.हमें पाकिस्तान के नैशनल असेंबली के सदस्य और टीवी होस्ट आमिर लियाकत हुसैन का एक इंस्टाग्राम पोस्ट मिला. उन्होंने ये वायरल वीडियो 26 अप्रैल को शेयर किया था. View this post on Instagram A post shared by Aamir Liaquat Hussain (@iamaamirliaquat) यहां से जानकारी लेकर हमने यूट्यूब पर जरूरी कीवर्ड से सर्च किया. हमें स्थानीय मीडिया आउटलेट Raabta TV का एक वीडियो मिला.वीडियो के कैप्शन में लिखा गया था कि ये विजुअल पाकिस्तान के लाहौर शहर के इचरा बाजार के हैं, जहां ईद से जुड़ी खरीदारी के लिए लोग इकट्ठा हुए हैं और कोविड 19 से जुड़े नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.हमें एक ट्वीट भी मिला जिसमें ये वीडियो था. इसे शेयर करने वाले यूजर ने दावा किया है कि ये वीडियो लाहौर के इचरा बाजार का है.Scenes from Ichhra Bazar LahoreWhile hospitals are running out capacity, Price of Oxygen Cylinders is touching skiesThat's our response to Govt's call of following SOPs. We are standing with India in thr difficult time but we are being careless #COVID19 pic.twitter.com/wvhQbRrrt9— Usman Raza Jolaha (@usmanrazajolaha) April 25, 2021 पाकिस्तान के SK TV नाम के चैनल ने 28 अप्रैल को एक और वीडियो अपलोड किया था. जिसमें एक रिपोर्टर को इचरा बाजार की भीड़ में रिपोर्टिंग करते देखा जा सकता है.लाहौर के सीनियर जर्नलिस्ट एहसान रजा ने क्विंट की वेबकूफ टीम को बताया कि ये वीडियो दिल्ली का नहीं, बल्कि लाहौर का है. इसके अलावा, मॉडल टाउन लाहौर के असिस्टेंट कमिश्नर ने 27 अप्रैल को एक फेसबुक पो...More Related News